breaking news: नैनीताल में होटलकर्मी ने महिला पर्यटक का नहाते हुए बनाया वीडियो – The Hill News

breaking news: नैनीताल में होटलकर्मी ने महिला पर्यटक का नहाते हुए बनाया वीडियो

खबरें सुने

नैनीताल के होटल में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी महिला का बाथरूम में नहाते समय होटल के कर्मचारी द्वारा वीडियो बनाने का मामले सामने आया है। पुलिस ने पर्यटक महिला की तहरीर के आधार पर लमगड़ा, अल्मोड़ा निवासी होटल कर्मी राहुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रविवार देर शाम को गाजियाबाद निवासी एक महिला पर्यटक अपने होटल कमरे के बाथरूम में नहा रही थी। तभी उसने देखा कि वेंटीलेशन से कोई व्यक्ति मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा है। यह देख पीड़ित महिला ने शोर मचाया तो महिला की आवाज सुनकर उसका पति व अन्य होटल कर्मी वहां पहुंचे। महिला के पति ने तत्काल 112 नंबर पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक रूम सर्विस वाले कर्मचारी को शक के घेरे में गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।

उधर, पीड़ित की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज से मिले तथ्यों के आधार पर लमगड़ा निवासी होटल कर्मी के खिलाफ धारा 354C के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह का कहना है कि आरोपी का सर्वेंट क्वार्टर और जिस कमरे मे महिला रह रही थी, दोनों आसपस थे। जब महिला नहाने गई, उस दौरान एक कर्मचारी उसकी वीडियो बनाने लगा। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *