
हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली में उपखनिज ढुलान में लगे एक व्यक्ति के बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। व्यक्ति के पास दो खनिज ढुलान के ट्रक हैं, जिनके इंश्योरेंस में उन्हें स्कूटी दर्शाया गया है। हैरत वाली बात यह है कि आरटीओ में दर्ज यह वाहन पिछले कई सालों से उपखनिज ढुलान का कम कर रहे थे, लेकिन आरटीओ इस फर्जीबाड़े को पकड़ नहीं सका।

दरअसल लालकुआं के वार्ड 3 स्थित जवाहर नगर के रहने वाले सतीश कुमार ने एसएसपी नैनीताल को इस संबंध में शिकायती पत्र भेजा था। जिसके आधार पर लालकुआं पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतमें कहा गया है कि वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर निवासी वाहन स्वामी परवेज खान पुत्र ने दो ट्रक गौला नदी से उपखनिज चुगान के लिए लगाए गए हैं।