देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात से कुछ निजात मिलेगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है बागेश्वर पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है। दरअसल विभाग ने पहले राज्य के अधिकांश जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था जिसे अब बदलकर येलो अलर्ट में तब्दील कर दिया गया है।
उधर दूसरी तरफ बरसात की वजह से 161 सड़कें बंद हो गई है लोक निर्माण विभाग द्वारा 243 जेसीबी मशीनों से इन सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है इसके अलावा मशहूर फूलों की घाटी में आवाजाही बंद हो गई है पर्यटकों के लिए रास्ता बनाए जाने के बाद ही यह यात्रा खोली जाएगी।