
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश से फरार हो गए हैं, 13 जुलाई तक उन्हें इस्तीफा देना था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। इससे देश में हालात बेकाबू हो गए हैं। श्रीलंका की नाराज जनता बुधवार को सड़कों पर उतर गई और प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ती देख प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश में आपातकाल का एलान किया है। इसके बावजूद लोगों का प्रदर्शन जारी रहा।

इस दौरान श्रीलंका की जनता ने पीएम आवास पर भी कब्जा कर लिया है। सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिशें भी की। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने विक्रमसिंघे के इस्तीफे तक वहां से हटने से मना कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए विक्रमसिंघे ने गुरुवार सुबह तक देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही स्पीकर से सभी दलों को स्वीकार नेता को प्रधानमंत्री नामित करने को कहा है।