मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने सचिवालय में जमरानी बाँध पेयजल बहुद्देश्यीय परियोजना एवं सौंग बाँध पेयजल बहुद्देश्यीय परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने दोनों परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि परियोजनाओं के सभी कार्यों और समस्याओं के निस्तारण का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाए। वहीं जमरानी बाँध व सौंग बाँध पेयजल बहुद्देश्यीय परियोजना के पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही, जमरानी बाँध हेतु फॉरेस्ट स्टेज-2 क्लीयरेंस व नेशनल टाईगर कन्जर्वेशन ऑथोरिटी से क्लीयरेंस के कार्य में भी तेजी लाई जाए।