इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन ने टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया है। पवनदीप, अरुणिता के साथ टिहरी झील पहुंचे। अरुणिता कांजीलाल के साथ उन्होंने बोटिंग का आनंद लिया। बता दें पवनदीप इंडियन आइडल-12 के विजेता हैं। अरुणिता प्रतियोगिता की उप विजेता रही हैं। पवनदीप ने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन के लिए टिहरी झील मील का पत्थर साबित हो सकती है। बस यहां आने के लिए पर्यटकों को आकर्षित करना है।