उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 चल रही है , और यहां श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. आंकड़ों की बात करे तो चारों धामों में अब तक 21 लाख 53 हजार 17 श्रद्धालुओं चारधाम के दर्शन कर चुके है। सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. जहां अभी तक 7 लाख 46 हजार 449 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. तो वहीं, आज चारों धामों में 37 हजार 299 यात्रियों ने दर्शन किए हैं. चारधामों में अबतक 170 यात्रियों की मौत हो चुकी है.