jammu kashmir: शोपियां में गैर कश्मीरी श्रमिकों पर आतंकियों का ग्रिनेड से हमला – The Hill News

jammu kashmir: शोपियां में गैर कश्मीरी श्रमिकों पर आतंकियों का ग्रिनेड से हमला

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार रात आतंकियों ने गैर कश्मीरी नागरिकों को फिर निशाना बनाया। दूसरे राज्यों के श्रमिकों पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में दो श्रमिक जख्मी हुए हैं। हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने घटनास्थल व उसके साथ लगते इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ दिया था, जो आज सुबह भी जारी है। दो दिनों में कश्मीर में रह रहे अन्य राज्यों के श्रमिकों पर यह दूसरा हमला है।

आपको बता दें कि इससे पहले वीरवार की रात को आतंकियों ने चाडूरा में ईंट भट्ठा मजदूरों पर हमला किया था। इसमें बिहार के श्रमिक दिलखुश की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया था। शोपियां में अगलर जैनपोरा में जवाहर नवोदय विद्यालय के पास दूसरे राज्यों के काफी श्रमिक रहते हैं। बीती शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे आतंकियों ने वहां बाहर खड़े श्रमिकों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इसमें हमले दो श्रमिक घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *