देहरादून – भू कानून की मांग को लेकर सुरेंद्र सिंह क्रांतिकारी पटेल नगर स्थित बीएसएनएल के टावर पर चढ़े गया है। सुरेंद्र का कहना है कि वह टावर से नीचे कूद जाएगा अगर भू कानून को लेकर मुख्यमंत्री ने कोई आश्वासन नहीं दिया तो। पुलिस उसे मनाने में जुटी है।
आपको बता दें सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी का गठन कर दिया है ऐसे में अब भू कानून को लेकर भी कदम उठाने को लेकर लोगों की उम्मीद है बढ़ती जा रही है
वही सुरेंद्र सिंह की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द भू कानून को लेकर फैसला करें और मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करें नहीं तो वह अपनी जान दे देगा
भू कानून की मांग को लेकर एक व्यक्ति पटेलनगर स्तिथ बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया है। सुरेंद्र सिंह रावत नाम के व्यक्ति ने बीएसएनएल टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी है। मौके पर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस भी मौजूद है और टॉवर पर चढ़े व्यक्ति को समझाने की कोशिश की जा रही है।
मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान का कहना है कि टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति भू कानून की मांग कर रहा है। व्यक्ति की मांग को सक्षम स्तर तक पहुंचाने की बात हम लगातार कर रहे है। साथ ही कोशिश जारी है कि व्यक्ति टॉवर से नीचे उतर आए। वहीं बीएसएनएल से भी टॉवर की सुरक्षा में चूक को लेकर जवाब तलब किया जाएगा।