कुमाऊं के हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र की नर्सरी में तैयार किये गए पौधे दिल्ली वासियों को साफ हवा उपलब्ध करा रहे हैं। बीते आठ सालों से केंद्र की नर्सरी में तैयार दो लाख से ज्यादा पौधे दिल्ली में रोपे जा चुके हैं। वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा दिल्ली के कई क्षेत्रों में जैव विविधता पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें हल्दु, आंवला, बेल, कुदाल, बहेड़ा, हरण, संजू , हमाल, तारु आदि शामिल हैं।