उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़-स्यांसु मोटर मार्ग पर स्यांसू पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची राजस्व विभाग, SDRF और उत्तरकाशी पुलिस टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कार में 3 लौग सवार थे, जो लापता हैं। कुछ ग्रामीणों ने झील में दूर से किसी चीज को डूबते हुए देखा था। मौके पर पहुचने पर पुलिस को सड़क पर कार की नंबर प्लेट मिली और पैराफिट का एक हिस्सा टूटा हुआ मिला।