
शुक्रवार को देहरादून में 38 में ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आगाज़ हुआ इस दौरान महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । आपको बता दें कि टूर्नामेंट के पहले ही दिन यहां नजारा कुछ ठीक देखने को नहीं मिला वजह हीरा सिंह बिष्ट का धरने पर बैठना दरअसल कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बाहर आज धरने पर बैठ गए ऐसा उनका ऐसा करने की वजह बताई जा रही है देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से उन्हें हटाया जाना दरअसल हीरा सिंह बिष्ट देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है जिसकी वजह से वह नाराज है जानकारी ऐसी मिल रही है कि अब हीरा सिंह बिष्ट को हटाकर मदन कोहली को अध्यक्ष बनाया गया है जिसकी वजह से सैकड़ों समर्थकों के साथ हीरा सिंह बिष्ट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के के के बाहर धरने पर बैठे हैं।

अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हीरा सिंह बिष्ट ने यह कहा कि गोल्ड कप टूर्नामेंट आप चलाएं लेकिन मैंने व्यवस्थाओं के खिलाफ धरना दिया है हीरा सिंह बिष्ट ने आगे कहा कि जैसा कि दूसरे पक्ष की ओर से नियमों के उल्लंघन किया गया मीटिंग किए बिना फैसला लिया गया और हमें सूचना दिए बिना अध्यक्ष पद से से हटा दिया गया हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी हम शांति पूर्ण तरीके से शांति धरना दिया है लेकिन वक्त आने पर हम ईट से ईट बजा देंगे आपको बता दें कि हीरा सिंह बिष्ट ने अपनी बातों को आगे रखते हुए साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यह उत्तराखंड है यहां पैसे लेकर धंधा नहीं होगा इसके साथ ही हीरा सिंह बिष्ट ने अपनी बातों में मुख्यमंत्री से मिलने की भी बात कही।