uttarakhand news: अब नेता प्रतिपक्ष ने चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज पर साधा निशाना – The Hill News

uttarakhand news: अब नेता प्रतिपक्ष ने चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाएं अब प्राणघातक हो चुकी हैं।  सरकार कोरी बयानबाजी कर रही है और पर्यटन मंत्री विदेशों में सैरसपाटे में व्यस्त हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने महाराज को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मंत्री कहा था।

आर्य ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि भाजपा के प्रवक्ता सनातन धर्म की इस प्रसिद्ध यात्रा में हो रही मौतों को “श्रद्धालुओं द्वारा मोक्ष प्राप्ति का प्रयास बता कर बिना इलाज के हो रही मार्मिक और दर्दनाक मौतों पर उपहास उड़ा रहे हैं।उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा का उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में लगभग 1200 करोड़ रुपये का योगदान है। समय रहते सरकार नही चेती तो सनातन धर्मावलंबियों के बीच जा रही चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं की खबरों से न केवल उत्तराखंड की छबि खराब होगी, बल्कि आने वाले सालों में यात्रा पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा, जिसका असर सीधा राज्य की अर्थव्यवस्था पर और इन जिलों के निवासियों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अव्यवस्थाओं के साथ 3 मई से शुरू हुई इस यात्रा को  अभी दो सप्ताह भी नहीं बीते, 14 दिन के कम समय में 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। यदि इन आकंड़ों की तुलना वैष्णो देवी यात्रा सहित दुनिया के ऊंचाई वाले इलाकों में होने वाली धार्मिक यात्राओं से करें तो इस साल चारधाम यात्रा में अभी तक हुई मौतों की संख्या अन्य यात्राओं से कई गुनी अधिक है। हर दिन चारधाम यात्रा में  मौत के आंकड़े दुनियाभर में सनातन धर्म के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की लचर व्यवस्थाओं से चारधाम यात्रा पर पूरी तरह पानी फिर गया है। सरकारी कु प्रबंधन ने हिंदुओं की आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है। यात्रियों को बिना दर्शन करे ही लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है और अनियंत्रित भीड़, विभिन्न मार्गों पर लगाने वाले घंटों के जाम से समय पर निर्धारित स्थानों पर नहीं पंहुचने के कारण एक ओर यात्रियों द्वारा बुक कराए होटल खाली हैं और दूसरी ओर हजारों श्रद्धालु बारिश में बाहर रहने को मजबूर हैं। सरकार के लचर रवैये के चलते स्थानीय लोगों के साथ ही होटल , ढाबा , लॉज, खच्चर मालिकों, फूल और प्रसाद बेचने वालों तक में जबर्दस्त गुस्सा है।

दो साल बाद शुरू हुई यात्रा में सरकारी कु-प्रबंधन ने यात्रा से जुड़े इन लाखों स्थानीय लोगों की आशाओं पर पानी फेर दिया है। ऋषिकेश से आगे बदरीनाथ मार्ग पर 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 6 घंटे का समय लग रहा है, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ और उसके बाद मारवाड़ी तक का 15 किलोमीटर की दूरी में रोज सड़क जाम होने से यात्रियों को फंसे देखना आम हो चुका है।  गौरीकुंड पंहुचने के लिए फाटा रामपुर से सोनप्रयाग की 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में भी 6 घंटे लग रहे हैं। सामान्य दिनों में स्थानीय लोग 6 घंटे में ऋषिकेश से गौरीकुंड पंहुच जाते हैं।

कांग्रेस ने पहले भी कहा था कि यात्रा व्यवस्था को लेकर सरकार के मंत्रियों में आपस में और अधिकारियों में अर्तविरोध है। यात्रियों के बिभिन्न धामों के लिए किए जाने वाले रेजिस्ट्रेशन पर  मुख्यमंत्री , धर्मस्व मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के बयान अलग अलग थे। जो सरकार यात्रियों की बढ़ती संख्या के आंकड़ों को बताने में गर्व महसूस कर रही थी वह आज स्थितियों के बिगड़ने पर शुतुरमुर्ग की तरह मुंह छुपा रही है।

आज तक सरकार यह बताने की स्थिति में नहीं है कि वास्तव में प्रत्येक धाम में एक रात्रि में कितने यात्रियों के रहने की समुचित व्यवस्था है। स्वास्थ्य सुबिधायें लचर हैं सरकार कुछ खास नहीं कर पा रही है श्रद्धालुओं को सरकार के नजदीकी कुछ स्वास्थ्य का कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं के भरोसे छोड़ दिया है ।

 

जब यात्रा और अव्यवस्थाएं चरम पर पंहुची तो राज्य के पर्यटन, धर्मस्व और लोक निर्माण विभाग के मंत्री व्यवस्थाओं को ठीक करने के बजाय दुबई विदेश यात्रा में फ़ोटो खींचा कर पोस्ट करने में व्यस्त थे। अब दुबई से वापस आने के बाद मंत्री स्थानीय व्यापारियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। मंत्री और उनके अधिकारियों ने आज तक एक भी बैठक स्थानीय व्यापारियों के साथ नही ली।

राज्य का कोई भी मंत्री या  अधिकारी अभी तक सड़क मार्ग से चार धाम यात्रा और पैदल केदारनाथ नहीं गया है। न ही स्थानीय अधिकारियों ने दुर्गम हिमालयी यात्रा के बिभिन्न स्थानों पर भौगोलिक परिस्थितियों और दुर्गमता को देखकर क्या रेट होंगे यह तय किया है। फिर मंत्री  किस मुंह से स्थानीय व्यापारियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किसी भी स्थानीय व्यापारी का उत्पीड़न होने नही देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *