शिमला। हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक मामले की अब सीबीआई करेगी जांच। जांच का दायरा कई राज्यों तक पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिया फैसला।

हिमाचल प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल भर्ती प्रकरण का मामला रोजाना नए तथ्य उजागर कर रहा है। पुलिस एसआईटी जांच में इसके तार कई राज्यों तक पहुंच चुके हैं। भर्ती से लेकर पेपर लीक हो गया था। जिसे लाखों रुपये में कई अभ्यर्थियों को बेचा गया। कुछ अभ्यर्थियों के 70 फीसदी तक नंबर आने और उनके शैक्षणिक मार्कशीट में औसत से कम नंबर होने पर पुलिस को शक हुआ। इसके आधार पर जांच में निकल कर आया कि इन अभ्यर्थियों ने पेपर लीक करवाया था। जांच के दौरान पता चला कि अभ्यर्थियों को पुलिस के कुछ लोगों ने पेपर मुहैया करवाया था। यह पेपर कहां से लीक हुआ इसतक अभी पुलिस नहीं पहुंच पाई है। इसी बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामलों को सीबीआई के सुपुर्द करने का फैसला लिया था। सरकार का मानना है कि पेपर लीक के तार कई राज्यों तक पहुंच गए हैं, जिससे केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच देना बेहतर होगा।