कुल्लू। जिला कुल्लू के राष्ट्रीय राजमार्ग 305 में घियागी के समीप बीती रात को एक पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में कुल सात पर्यटक सवार थे, जिसमें से चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। घटना की सूचना सुबह कार्य पर जा रहे मजदूरों ने पुलिस को दी। मजदूरों को चीखने की आवाज सुनाई दी, जिस पर उन्होंने देखा तो एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस और 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत बंजार अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलाें का उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक डीएल 1 एन ए 2124 वाहन सोझा से बंजार की तरफ आ रहा था। इस दौरान घियागी से कुछ दूरी पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। मृतकों में एक महिला व तीन पुरुष शामिल हैं, जबकि घायलों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। यह सभी पर्यटक रविवार को सोझा के एक होटल में ठहरे थे। ये पर्यटक दिल्ली के बताए जा रहे हैं।