चम्पावत : चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के पहले दिन किसी भी दल से या निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौ मई को नाम दामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर पार्टी जोर शोर से तैयारियों में जुटी है।
विधान सभा सीट चम्पावत में होने वाले उप चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। रिटर्निंग आफिसर हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन चार नामांकन पत्र बिके लेकिन कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। निर्वाचन विभाग की ओर से नामांकन पत्र लेने की आनलाइन व्यवस्था भी की गई है।