ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमकेश्वर ब्लाक के पोखरी स्थित पतंजलि योगपीठ के वेलनेस सेंटर वेदालाइफ-निरामयम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा भविष्य की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र अपनी अलग पहचान बनाएगा। साथ ही इससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
बुधवार को अपने पैतृक गांव पंचूर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ यहां से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोखरी गांव पहुंचे। पोखरी गांव में पतंजलि योगपीठ ने वेलनेस सेंटर वेदालाइफ-निरामयम की स्थापना की है।