स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का स्वास्थ्य खराब दून अस्पताल पहुंचे हैं स्वास्थ्य मंत्री रात भर से पेट दर्द की शिकायत बताई जा रही मंत्री को डॉक्टर कर रहे जांच अल्ट्रासाउंड भी कराया जा सकता है। मंत्री का अबसे थोड़ी देर पहले ही पहुंचे हैं मंत्री धन सिंह रावत। कुछ दिन पहले भी स्वास्थ्य मंत्री को इसी तरह की शिकायत हुई थी। उस दौरान डाक्टरों से सभी जांचे कर उन्हें सामान्य पाया था।