Chardham Yatra: 166314 यात्रियों का पंजीकरण, केदारनाथ धाम में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन

ऋषिकेश: चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने के लिए एक लाख 66 हजार 314 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं। सबसे ज्यादा पंजीकरण 64151 केदारनाथ धाम के लिए कराए गए हैं। तीन मई को गंगोत्री व यमुनोत्री, छह मई को केदारनाथ और आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इस वर्ष तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण का काम एथिक्स इंफोटेक कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनंत ने बताया कि यमुनोत्री धाम के लिए 24515, गंगोत्री धाम के लिए 25697, केदारनाथ के लिए 64151, बदरीनाथ धाम के लिए 48779 और श्री हेमकुंड साहिब के लिए 3172 श्रद्धालुओं ने अब तक अपना आनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं।

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सबसे ज्यादा 64151 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। एथिक्स इंफोटेक की ओर से अतिशीघ्र ऋषिकेश स्थित श्री हेमकुंड गुरुद्वारा में आफलाइन यात्रियों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

चारधाम यात्रा में उत्तराखंड शासन ने पहली बार आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण की सुविधा एक साथ उपलब्ध कराई है। बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश, हरिद्वार के राही मोटल और रेलवे स्टेशन सहित सोनप्रयाग में पंजीकरण केंद्र खोल दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *