पौड़ी: उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग पलायन की रोकथाम के लिए कई गई सिफारिशों पर अधिकारियों से एक्शन टेकन रिपोर्ट लेगा। आयोग के उपाध्यक्ष डा. एसएस नेगी ने बताया कि मई माह में प्रदेश के पांच जिलों से रिपोर्ट ली जाएगी। उन्होंने कहा देहरादून में पलायन की स्थिति का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही सिफारिश के साथ रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।शुक्रवार को पौड़ी पहुंचे डा. एसएस नेगी ने बताया कि आयोग ने 10 जिलों में पलायन की स्थिति का भौतिक सर्वेक्षण कार्य पूरा कर सिफारिशें सरकार को सौंप दी हैं।उन्होंने बताया कि हरिद्वार में सर्वेक्षण हो गया है और रिपोर्ट दो माह में तैयार हो जाएगी। इसके बाद ऊधमसिंह नगर में सर्वेक्षण किया जाएगा। मई के तीसरे सप्ताह में टिहरी व उत्तरकाशी जिले की बैठक होगी। बताया कि आयोग की सदस्य रंचना रावत को रुद्रप्रयाग व चमोली, दिनेश रावत को पौड़ी, आरपी पैन्यूली को टिहरी व उत्तरकाशी, सुरेश सुयाल को बागेश्वर व पिथौरागढ़, अनिल साही को अल्मोड़ा में प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।