किच्छा : ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुदकुशी कर ली। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्वजनों को आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मनोज कुमार आयु 32 वर्ष पुत्र शंकर अपने नाना कमल सरकार के पास रहकर किसी होटल में काम करता था। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके कारण उसकी पत्नी सोमवार को अपने मायके गदरपुर चली गयी। गुरुवार को उसने कोतवाली में पति मनोज की शिकायत की थी। शुक्रवार को पुलिस ने काउंसलिंग के लिए दोनों को बुलाया भी था। लेकिन पत्नी की शिकायत से नाराज होकर उसने रात को आत्मघाती कदम उठा लिया।