उत्तराखंड की धामी सरकार जल्द ही सौ से ज्यादा भाजपा कार्यकतार्ओं को दायित्व सौंपने की तैयारी कर रही है। 24 अप्रैल की होने वाली भाजपा की बड़ी बैठक में दर्जाधारियो को दायित्व देना सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा। 24 अप्रेल को देहरादून में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में सीएम के उपचुनाव और धामी सरकार में दर्जाधारियो के एडजस्टमेंट को लेकर बड़ा मंथन होगा। अभी तक मुख्यमंत्री धामी ने अपने सीएम सचिवालय का विस्तार भी नहीं किया है। उनके ओएसडी तक तय नहीं हुए हैं।