जम्मू। बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच वीरवार तड़के मुठभेड़ जारी है। इसमें अभी तक तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। इसी बीच लश्कर-ए-तैयबा के दुर्दांत आतंकी युसुफ कांतरु सहित दो अन्य आतंकी मुठभेड़ में मारे गए। एलईटी का मारा गया आतंकी कांतरु बीते माह बड़गाम में एक पुलिस एसपीओ और उसके भाई की हत्या में भी शामिल था।