नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है। अतिक्रमण हटाने के अभियान के खिलाफ याचिका पर अब बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी।
इस बीच खबर आ रही है कि जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने पर सुप्रीम कोर्ट से रोक की सूचना के बाद मौके पर कार्रवाई थोड़ी शिथिल पड़ती नजर आ रही है।
कड़ी में बुधवार सुबह सबसे पहले कुशल चौक पर बुलडोजर के जरिये रेहड़ियों को तोड़ा गया। रेहड़ियों को तोड़ने के बाद अन्य अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया है। कुशल चौक पर ही हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में हुए अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। मस्जिद के सामने हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पांचवां बुलडोजर भी आ गया है। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला है कि नालों व सड़क पर रखे बोरों में प्लास्टिक का सामान व प्लास्टिक की बोतलें भरकर रखी गई थीं।
अतिक्रमण हटाने की कड़ी में बुलडोजर उस जगह पर अवैध अतिक्रमण हटा रहा है, जहां पर सोनू चिकना ने गोली चलाई थी। जहांगीरपुरी इलाके में अगले दो दिन तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उधर, बुलडोजर के चालक ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के तहत फिलहाल सड़कों पर बनी झुग्गियों और दुकानों को हटाया जाएगा।