खटीमा: ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। हवस की आग में अंधे पिता ने अपनी ही नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। मामला तब खुला जब किशोरी तीन माह के गर्भ से ठहर गई। मामले में पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पिता अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। किसी को बताने पर मारने की धमकी देता रहा। वहीं जब बेटी तीन माह के गर्भ से ठहर गई, तो मां को संदेह हुआ। उसने बेटी से इस बारे में बात की तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। उसने पिता के दरिंदगी की बातें मां से बताईं तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।