देहरादून: उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच लगातार तापमान बढड रहा है। मौसम की बेरुखी के चलते मार्च सूखा बीत गया। इस दौरान प्रदेश के छह जिलों में बारिश नहीं हुई। दून में 38 साल बाद यह पहला मौका है जब मार्च बिना बारिश से गुजर गया। ऐसे में ज्यादातर जिलों में पारा भी सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना रहा। जिससे मार्च मध्य से ही भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। 2 साल बाद उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में पारा औसत से चार से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा। बारिश की बात करें तो प्रदेश में मार्च में औसत बारिश 54.9 मिलीमीटर के सापेक्ष 2.2 मिमी रही, जो कि सामान्य से 96 प्रतिशत कम है।प्रदेश में इस बार शीतकाल में रिकार्ड बारिश और बर्फबारी हुई। अक्टूबर से फरवरी तक कई बार बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई।