oscar awards: will smith ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड, बेस्ट प‍िक्चर कैटेगरी में CODA ने मारी बाजी – The Hill News

oscar awards: will smith ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड, बेस्ट प‍िक्चर कैटेगरी में CODA ने मारी बाजी

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर का आयोजन इस साल कैल‍िफोर्न‍िया स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। Will Smith ने King Richard फ‍िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। अवॉर्ड लेते हुए वे मंच पर रो पड़े, उन्होंने आंसू पोंछते हुए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया। विल स्मिथ ने कॉमेड‍ियन Chris Rock को मुक्का मारने के लिए माफी भी मांगी। विल स्मिथ का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। हालांकि, 2002 में अली और 2007 में द परसुइट ऑफ हैप्पीनेस के लिए वो बेस्टर एक्टर केटेगरी में नॉमिनेट रहे थे।

94वां एकेडमी अवॉर्ड में इस साल बेस्ट प‍िक्चर कैटेगरी में CODA ने बाजी मार ली। सुन ना पाने वालों का दर्द बयां करने वाली इस कहानी ने ऑस्कर जीत मिसाल पेश की है। Essica Chastain को The Eyes of Tammy Faye फ‍िल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते दो साल बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन लोकेशन पर किया जा रहा है। इस बार कोई भारतीय फिल्म फीचर फिल्म तो ऑस्कर की रेस में नहीं पहुंच सकी, मगर भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म राइटिंग विद फायर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की दौड़ में शामिल है। इस बार सबसे अधिक चर्चा में Dune है, जिसे 10 श्रेणियों में ऑस्कर नॉमिनेशंस मिले हैं। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म में जापान की ‘ड्राइव माय कार’ शामिल है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *