देहरादून: जिस वक्त उत्तराखंड सरकार का नया मंत्रिमंडल शपथ लेने में व्यस्त था, उसी वक्त नए कैबिनेट मंत्री बने सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन कहीं खो गया। जी हां, कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा का फोन देहरादून में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं गिर गया। इसी कड़ी में उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है।