हैदराबाद, एएनआइ। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आगजनी का दर्दनाक हादसा हुआ है। बुधवार सुबह भोईगुड़ा इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे वहां सोए हुए 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
कबाड़ की दुकान में आग की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। आज जैसे ही लगी फायर ब्रिगेड को फौरन इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। हादसे में मारे गए सभी मजदूर बिहार के सारण जिले के रहने वाले थे। हादसे के वक्त सभी मजदूर गोदाम के अंदर सो रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है। उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।