अब खबर हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र से है जहां पर होली के मौके पर शांति भंग हुई दरअसल बताया जा रहा है कि यहां होली के मौके पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ हुई थी जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई वही तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था . लेकिन किसी आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने से इलाके के लोगों में आक्रोश है. नाराज लोग घरों से निकल सड़कों पर आ गए हैं. वहीं, माहौल बिगड़ने की आशंका से इलाके में पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया है.