नई दिल्ली/ देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मिनाक्षी लेखी रविवार तक दिल्ली से देहरादून आ सकते हैं। भाजपा उत्तराखंड विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे दोनों आब्जर्वर । रविवार 20 मार्च को बीजेपी विधानमंडल दल की होनी है बैठक। बीजेपी ने उत्तराखंड के नव निर्वाचित 2022 के सभी विधायकों को आज देहरादून आने को कहा है। विधानमंडल दल की बैठक में होगा नेता सदन के नाम का चयन । साथ ही चर्चाओं का बाज़ार गुजरात की तर्ज पर युवा मंत्रिमंडल को ले कर भी गर्म है ।