नगर निकाय कर्मियों की सामूहिक बीमा योजना के वर्ष 2014 से लंबित भुगतान को जल्द जारी करने और अन्य मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश के समस्त ननगर निकाय कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर हैं। इससे सभी ननगर निगमों, पालिका और नगर पंचायत में कामकाज ठप है। नगर विकास कर्मचारी महासंघ ने 20 सितंबर से प्रदेशव्यापी बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी है। बेमियादी हड़ताल के दौरान समूचे प्रदेश में सफाई व्यवस्था ठप करने का एलान भी किया गया है।
देहरादून नगर निगम में तालाबंदी के बाद नगर विकास कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नाम बहादुर और महामंत्री प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 से कर्मचारियों को सामूहिक बीमा के लंबित देयकों का भुगतान नहीं किया गया है। राजस्व एवं सफाई निरीक्षक संवर्ग की पदोन्नति सूचि तक जारी नहीं की गई और राज्य कर्मचारियों के समान मकान किराये का भत्ता देने का शासनादेश भी जारी नहीं हुआ है। महासंघ ने इन मांगों को पूरा करने समेत राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना लागू करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को केंद्रीयकृत सेवा में पदोन्नति का मौका देने, राज्य कर्मचारियों के वेतन की तरह निकाय कर्मचारियों का वेतन कोषागार के माध्यम से देने, निकायों में रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति देने की मांग की हुई है।