देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत और सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए रेस तेज हो गई है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थक एक बार फिर उनकी पैरोकारी में जुट गए हैं। त्रिवेंद्र ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन अब उनकी सीट डोईवाला से जीते बृज भूषण गैरोला ने दिया बड़ा बयान कहा कि अगर पार्टी त्रिवेंद्र को बनाये सीएम तो अपनी कुर्सी कर दूंगा खाली इससे पहले दो विधायकों ने धामी के लिए विधायकी सीट खाली करने कि कही हैं बात ऐसे में नेताओं के लिए कुर्सी खाली करने के लिए बोलने वालों की लम्बी फेहरिस्त होती जा रही हैं.
हालांकि कहा जा रहा हैं कि विधायकों में से ही बनेगा कोई मुख्यमंत्री. मुख्यमंत्री की दौड़ में कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत का नाम सबसे आगे. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का नाम भी चल रहा है साथ साथ. इन दोनों ही नेताओं की संघ ओर केंद्र के सभी बड़े नेताओं से है बेहतर तालमेल. धन सिंह रावत के केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान सहित संघ परिवार से बेहतर रिश्ते.