यूक्रेन की सेना में हुआ शामिल तमिलनाडु का युवक – The Hill News

यूक्रेन की सेना में हुआ शामिल तमिलनाडु का युवक

भारत केतमिलनाडु राज्य का एक युवक रूस के खिलाफ जंग के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ है। साईं निकेश 21 साल का है, वह कोयंबटूर का रहने वाला है और उसने रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेनी सेना जॉइन की है।  21 वर्षीय युवक कोयंबटूर जिले के थुडियालुर का रहने वाला है। साईं निकेश एजुकेशन वीजा पर यूक्रेन में था और 18 फरवरी से व्यक्ति नेशनल जॉर्जियन लीजन में लड़ाकू प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। साईं निकेश खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। उसका कोर्स जुलाई 2022 में पूरा होना था। लेकिन रूस से युद्ध के समय घरवालों का उससे संपर्क टूट गया, लेकिन जब परिजनों ने दूतावास से मदद मांगी तो बेटे से संपर्क हो पाया। साईं निकेश ने अपने माता पिता को यूक्रेनी सेना में शामिल होने की जानकारी दी। परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि निकेश हमेशा से सेना में शामिल होना चाहता था, लेकिन वह अपनी ऊंचाई के कारण ऐसा नहीं कर सका। कुछ दिन पहले परिजनों ने उससे बात की थी। यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बारे में पता चलने के बाद से ही परिवार ने उनसे कोयंबटूर वापस जाने का आग्रह किया था। हालांकि निकेश ने घर वापसी के लिए मना कर दिया। वह यूक्रेन में रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई में शामिल होने के लिए वहीं रहने का फैसला किया। स्थानीय पुलिस का खुफिया विभाग परिवार से निकेश की जानकारी जुटा रहा है।  रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को दुनिया के तमाम देशों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में यूक्रेन ने नई यूनिट अंतरराष्ट्रीय सेना बनाने का ऐलान किया था। खास बात ये है कि इसमें रूस का सामना करने के लिए अन्य देशों के लोग शामिल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उन्हें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं। जो रूस का सामना करने के लिए उनके साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं। खबरों की माने तो यूक्रेनी सेना की नई यूनिट में कई देशों के युवक शामिल हो रहे हैं। यूक्रेन की सेना के मुताबिक, इस यूनिट में भारत समेत कई देशों के युवक शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *