धर्मशाला। धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए धर्मशाला-पालमपुर मार्ग पर चरान खड्ड के नजदीक तीखे कैंची मोड़ पर सेल्फी प्वाइंट पर्यटन विभाग ने स्थापित किया है। लेकिन इसकी स्थापना के एक दिन में ही किसी ने वहां बना दिल का चिन्ह तोड़ दिया था और अब आकर्षक रोशनी के लिए स्थापित आइ लव धर्मशाला के अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर भी तोड़ दिए हैं। सेल्फी प्वाइंट पूरी तरह से तबाह कर दिया है। बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग ने इस सेल्फी प्वाइंट को शनिवार को स्थापित किया। जबकि 24 घंटे में ही इसका इलेक्ट्रिकल दिल किसी ने तोड़ दिया और अब अंग्रेजी के अक्षर भी पूरी तरह से नष्ट कर दिए हैं।