हरिद्वार। प्रेमिका के लिये प्रेमी चांद तारे तो तोड़कर लाना सूना है, लेकिन उसके लिए तमंचा लाने वाला भी एक रोचक मामला सामने आया है। रुड़की में एक प्रेमिका ने प्रेमी से अपनी ख्वाइश रखी कि उसे तमंचा देखना है। बस फिर क्या था प्रेमी ने किसी तरह से तमांचे का जुगाड़ तो कर लिया, लेकिन जैसी ही वह उसे अपनी प्रेमिका के पास लेकर जा रहा था पुलिस ने धर दबोचा। अब प्रेमी हवालत की हवा खा रहा है और तमंचा भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
रुड़की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर मार्ग में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक सवार उधर से गुजर रहा था, जिसने पुलिस देखकर अपनी बाइक मोड़कर और भागने लगा, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जब उसका पीछा किया तो उसे पकड़ लिया, उसकी जब तलाशी ली गई उसके पास एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहित बताया और तमंचे के बारे में उसने कहा कि सुनहरा गांव में उसकी प्रेमिका रहती है जो उससे तमंचा दिखाने की जिद कर रही थी, उसकी जिद को पूरा करने के लिए उसने तमंचा लेकर उसके पास जा रहा था कि पुलिस ने उसको पकड़ लिया।