EXIT POLL: शाम छह बजे से सामने आएंंगे पांच राज्यों में मतदान के एग्जिट पोल नतीजे – The Hill News

EXIT POLL: शाम छह बजे से सामने आएंंगे पांच राज्यों में मतदान के एग्जिट पोल नतीजे

New delhi. देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आज यूपी में मतदान का आखिरी दिन है। शाम 6 बजे के बाद सभी सर्वेक्षण एजेंसियां अपना एग्जिट पोल जारी कर देंगी। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान के आखिरी दिन समाप्त होने पर ही एग्जिट पोल दिखाया जा सकता है। एग्जिट पोल एक सर्वे होता है, जिसकी सटीकता उतनी सही नहीं हो सकती। असली नतीजे 10 मार्च को मतगणना पर ही सामने आएंहे। लेकिन सभी राजनीतिक दल और मतदाताओं को एग्जिट पोल का इंतजार रहता है।

वोटिंग खत्म होते होने के बाद विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल आना शुरू हो जाएंगे। सर्वे एजेंसियां अपने-अपने एग्जिट पोल जारी करेंगी। एग्जिट पोल चुनाव के सटीक नतीजों की गारंटी नहीं होता है। चुनाव आयोग की आधिकारिक आंकड़ें जारी करता है। ऐसे में 10 मार्च को ही पता चलेगा कि किस सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल सबसे सटीक है। एग्जिट पोल जारी होने से पहले आपको बताते हैं कि ये क्या होता है? साथ ही एग्जिट पोल कैसे तैयार किया जाता है?

क्या होता है एग्जिट पोल

मतदाता जब अपना वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे सर्वे एजेंसियां सवाल करती हैं। मतदाता से पूछा जाता है कि उसने किस पार्टी को अपना वोट दिया है। इसी को एग्जिट पोल कहा जाता है।

 

कैसे तैयार होता है?

मतदाताओं की राय के आधार पर एजेंसियां अपना डाटा तैयार करती हैं। मतदाता के जवाबों को सर्वे एजेंसियां इकट्ठा करती हैं। आंकड़ों को जुटाने के बाद एग्जिट पोल का प्रसारण किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *