गर्मियां शुरू होते ही अक्सर कई लोग पैरों से बदबू आने की शिकायत करते हैं। पैरों की बदबू न सिर्फ खुद का मूड ऑफ करती है बल्कि कई बार घर हो या बाहर लोगों के सामने शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है। तो चलिए पैरों से बदबू दूर भगाने के उपाय जानते हैं-
नमक का पानी- पैरों की बदबू दूर भगाने के लिए सबसे पहले एक टप में गुनगुना पानी लेकर इसमें 2 चम्मच नमक मिलाएं। अब इस पानी में 15 मिनट तक पैरों को डुबोकर रखें। हफ्ते में दो बार इस उपाय को करें। आपके पैरों से बदूब आने की समस्या दूर हो जाएगी।
लैवेंडर ऑयल-लैवेंडर ऑयल अच्छी खूशबू के साथ बैक्टीरिया मारने में भी काफी असरदार है। इस तेल में मौजूद एंटी-फंगल गुण पैरों की बदबू को दूर करने में बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके लिए हल्के गर्म पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की डालकर पैरों को उसमें कुछ देर के लिए डुबोकर रखें, फायदा होगा।
चाय का पानी- चाय में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स संक्रमण बैक्टीरिया को खत्म करके पैरों की बदबू को भी दूर करते हैं। इस उपाय को करने के लिए एक ग्लास पानी में दो टी बैग डालकर 15 मिनट तक उबालकर ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को टब के पानी में डालकर मिलाएं और उसमें 30 मिनट तक अपने पैर भिगोकर रखें।