यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि रूसी सेना यूक्रेनी राजधानी के और करीब पहुंच गई है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि रूसी सेना अब कीव से महज 30 किलोमीटर दूर है. रूस की सेना कीव की तरफ बढ़ रही है. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कीव के मेयर ने कहा है कि कर्फ्यू तोड़ने वाले दुश्मन समझे जाएंगे. वहीं जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन रुस के 4 सौनिकों को पकड़ने का दावा कर रहा है।