कीव। रूस कीव पर कब्जे की जंग अंतिम चरण में है। इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने बड़ा दावा किया है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक, रूस का यूक्रेन को घुटनों पर लाने का पूरा प्लान तैयार है। शाम तक यूक्रेन की राजधानी कीव में 10 हजार से ज्यादा पैराट्रूपर्स दाखिल होने की तैयारी कर रहे हैं। ये पैराट्रूपर्स यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को अगवा कर अपने कब्जे में ले लेंगे, जिसके बाद वहां सरकार नेतृत्व विहीन हो जाएगी। इसके बाद रूस अपनी शर्तों पर अंतरिम सरकार का गठन करवाएगा। जेलेंस्की से शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करेंगे।
यूक्रेन ने उड़ाए तीन पुल
यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की जंग एतिहासिक मोड़ पर आ गई है। कीव के बाहर रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। इस बीच खबर है कि रूसी टैंकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए यूक्रेन ने अपने शहर के तीन पुलों को उड़ा दिया है।
कीव से महज 30 किलोमीटर दूर रूसी सेना
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों की आशंका के बीच रूस की सेना कीव के और नजदीक पहुंच गई है। खबर आ रही है कि रूसी सैनिक कीव से महज 30 किलोमीटर दूर रह गए हैं। इस बीच यूक्रेन ने रूस पर साइबर अटैक कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, रूस की कई वेबसाइट ठप हो गई हैं।