शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी 23 फरवरी से 15 मार्च तक चलने वाले सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार मार्च को 2022-23 का बजट पेश करेंगे। चुनावी वर्ष में सत्र में हंगामे के आसार हैैं। कांग्रेस मंहगाई, बेरोजगारी सहितकई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी।
जयराम सरकार के अंतिम बजट सत्र में विपक्ष की ओर से तीखे हमले होंगे। विधायकों की ओर से मुख्यत दस मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। महंगाई, बेरोजगारी, सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमों में रिक्त पड़े पदों को भरने, नशाखोरी, पर्यटन, परिवहन, कर्मचारियों की मांगों, सड़कों की डीपीआर, शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों के उन्नयन सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर प्रश्न पूछे गए हैं। मंडी जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत का मामला भी विधानसभा में गूंजेगा। ऊना में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर भी विपक्ष सरकार को घेरेगा। सत्र के दौरान सुरक्षा के लिए ड्रोन से भी विधानसभा परिसर की निगरानी रहेगी। परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर 480 पुलिस जवान, 70 गृह रक्षक तथा सीआइडी जवानों की तैनाती की गई है। प्रदेशभर में सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारी आंदोलनरत हैं और विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंचेंगे। बजट सत्र के दौरान तीन व 10 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा। सत्र के दौरान दूसरे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश की स्थिति में सत्र आयोजित नहीं होगा। दो शनिवार को सत्र का आयोजन होगा।