रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की हरकतों से काफी परेशान हो चुके हैं और यह बात हम नहीं कह रहे यह बात कही है गंगूबाई फिल्म को डायरेक्ट करने वाले मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने। भंसाली ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की आदतों से काफी परेशान है वह इसलिए क्योंकि आलिया पूरी तरीके से गंगूबाई के कैरेक्टर में रम गई है संजय लीला मुझे लगता है असल जिंदगी में वह आलिया से ज्यादा गंगूबाई बन गई थीं. उनका बॉयफ्रेंड मुझसे शिकायत करता है कि यह घर पर गंगूबाई की तरह बात करती हैं.
रणबीर के परेशान होने की वजह बनाते के साथ ही संजय लीला बंसाली ने आलिया की एक्टिंग की काफी तरीफ की उन्होंने बताया कि , ‘मुझे नहीं पता था कि आलिया अच्छी डांसर हैं. जब ढोलीड़ा गाने पर उन्होंने डांस किया तब मैंने सोचा कि यह एक्टर अपने किरदार में खो गया है. इस बारे में मैं बात करने और सोचने पर भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आप कहां हैं उसे भूल जाते हैं, सारी बातें, आपके सामने कौन है, कैमरा, आप क्या पसंद करते हो, क्या महसूस करते हो.’उन्होंने आगे कहा, ‘वह अपने किरदार में घुल गई थीं और उस गाने में उन्होंने अपना पूरा गुस्सा निकल दिया. यह एक गाना है जो मुझे मरते दम तक याद रहेगा.