चमोली। जिले से लगा चीन सीमा क्षेत्र में भारी बर्फवारी हो रही है। नीती और माणा घाटी में चारों ओर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। नीती घाटी में मलारी से आगे सड़क से लेकर गांव भी बर्फ के आगोश में हैं। चीन सीमा क्षेत्र होने के कारण नीती घाटी में मलारी से आगे सेना और आईटीबीपी तैनात रहती है, लेकिन चारों ओर से बर्फ जमी होने के कारण जवानों को भी आवाजाही करने में दिक्कत उठानी पड़ रही है।
दूसरी ओर बदरीनाथ धाम में लगातार बर्फबारी होने से तीर्थपुरोहित परेशान हैं। श्री बदरीश पंडा पंचायत ने जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है। कहा कि लगातार हो रही बर्फबारी से धाम में स्थित उनके घरों के ऊपर करीब छह फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है। जिससे उनके घरों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।