उत्तराखंड को देवभूमि कहते है वही उत्तराखंड अब पर्यटक स्थल भी बन गया है साथ ही बॉलीवूड की शूटिंग भी अब उत्तराखंड मे काफी बढ़ गयी है और साथ मे उत्तराखंड मे नशे की तस्करी भी बढ़ी है। नेपाल से नशे की खेप उत्तराखंड लाए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं और अब बागेश्वर में पुलिस और एसओजी की टीम ने फ्रांस निवासी एक महिला को चरस की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। आरोपी महिला के पास से 1.40 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार वह मादक पदार्थ की तस्करी कर रही थी। आरोपी को न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। साथ ही फ्रांस की एंबेसी के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। दरअसल बागेश्वर एसओजी और पुलिस की टीमें पुलिस उपाधीक्षक अंकित भंडारी के पर्यवेक्षण में चेकिंग कर रही थीं। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खाईबगड़ नया पुल तिराहे के पास एक संदिग्ध महिला को देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिला के सामान की तलाशी ली। इस दौरान महिला के कब्जे से 1.40 किलो चरस बरामद हुई। पकड़ी गई महिला की शिनाख्त रायर निकोल पुत्री रायर आंद्रे निवासी फ्रांस, हाल निवासी कालीमठ, कसार देवी, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी