बिहार पुलिस की कारस्तानी को लेकर तो सरकार अक्सर शर्मसार होती रहती है। अपनी गर्दन बचाने के लिए बिहार पुलिस ने एक मरे हुए कैदी को हथकड़ी में जकड़कर अस्पताल पहुंचा दिया। जेल में हुई कैदी की मौत के मामले पर पर्दा डालने के लिए जेल अधिकारियों ने शव को हथकड़ियों में जकड़कर अस्पताल भेज दिया। वहां मुर्दे को बीमार बता अस्पताल में नाटक करते रहे।
लालगंज के राजकिशोर नाम का बुजुर्ग 4 दिन पहले जेल पहुंचा था। कैदी बीमार था और जेल में ही उसकी मौत हो गई। हाजीपुर जेल के जवान बीते दिन दोपहर तकरीबन 3 बजे उसको लेकर अस्पताल पहुंचे। जेल प्रशासन ने जिले के आला अफसरों को भी खबर कर दी कि कैदी बीमार है और उसे इलाज के लिए वो जिले के सरकारी अस्पताल ले जा रहे हैं। परिजनों को भी कैदी की मौत की खबर चिट्ठी लिखकर दी गई। जेल प्रशासन ने परिजनों से कहा कि बीमार कैदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें राजकिशोर का शव मिला। जेल के अफसरों ने उनसे भी कहा कि बुजुर्ग बीमार था और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है, लेकिन अस्पताल ने सारी कलई खोल दी।