हरिद्वार। उत्तराखंड की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से जान का खतरा बताया है. उन्होंने इस मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में शिकायत भी दी है और स्वामी यतीश्वरानंद पर उनकी हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया है. नरेश शर्मा ने साफ किया है कि यदि पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया और इसी बीच उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. नरेश शर्मा ने अपनी शिकायत पर आरोप लगाया है कि स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने लोगों ने उनके घर पर भी हमला कराया है।