लालकुआं: चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद भले ही अधिकांश उम्मीदवार अपने घरों में बैठकर थकान मिटा रहे हों या हार जीत का गणित लगा रहे हों. लेकिन कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ना तो घर बैठे हैं और ना ही हार जीत का गणित लगा रहे हैं. चार दिन बाद भी उन्होंने अपनी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को नहीं छोड़ा है. वह लगातार कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं साथ ही वैवाहिक समारोह में पहुंचकर वह लोगों का स्वागत करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं उन्होंने आज एक कार्यक्रम में टिक्की तलकर अतिथियों को खिलाई.