एक चुनावी जनसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने बिहार और उत्तरप्रदेश को लेकर दिये विवादित बयान पर अब सफाई पेश की है। सीएम चन्नी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है और यहां के विकास में यूपी और बिहार के लोगों का खून-पसीना शामिल है।
गुरुवार को सीएम चन्नी ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। पंजाब में आज तक जितने भी प्रवासी मजदूर आए, सभी ने मेहनत कर पंजाब को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। हमें तो सिर्फ उनसे प्यार है, इसे कोई बदल नहीं सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि जो दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की। लेकिन जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है।