धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को स्वदेश लाने की कवायद शुरू कर दी है। कांगड़ा जिले के 15 छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वहां पर रह रहे भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में जिला कांगड़ा की पुलिस भी यह पड़ताल कर रही है और डाटा एकत्रित कर रही है कि जिला कांगड़ा से कितने लोग यूक्रेन में हैं। यह डाटा इस लिए पुलिस प्रशासन एकत्रित कर रहे हैं ताकि यहां से भी डाटा एकत्रित करके वहां पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा सके।