देहरादून। खटीमा विधानसभा सीट में ठीक मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह खुलकर खनन कर रहे थे। वीडियो सामने आते ही भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर हल्ला बोल दिया है। खटीमा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा यही है। पिछली सरकार में भी इनके नेता खनन की बात करते हुए कैमरा में कैद हुए और अब चुनाव से पहले ही इनके प्रत्याशी कैमरा में कैद हो रहे है।